रांची: राज्यपाल रमेश बैस ने शुक्रवार को राज भवन में विभिन्न विद्यालयों के छात्र, छात्राओं के साथ दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से प्रसारित ”परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों के साथ किये गये संवाद को दूरदर्शन चैनल पर देखा तथा सुना।
आज प्रधानमंत्री ने ”परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के द्वारा पूरे देश के बच्चों को ज्ञान देने का कार्य किया है तथा तनाव को दूर करने का संदेश दिया है। इन बच्चों के मन में निराशा थी, उनके मन की निराशा को दूर किया है।
राज्यपाल ने बच्चों से कहा कि मन में निराशा नहीं होनी चाहिए। निश्चितरुपेण, आज के इस कार्यक्रम से हमारे छात्र, छात्राओं के मनोबल में वृद्धि हुई है।
राज्यपाल ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की
उन्होंने प्रधानमंत्री को इस कार्य के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने छात्र, छात्राओं में उत्साह का संचार किया है तथा प्रोत्साहित भी किया है।
राज्यपाल ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के बाद राज भवन आए छात्र, छात्राओं ने राज भवन उद्यान का भ्रमण किया तथा राज भवन उद्यान की खूबसूरती की सराहना की।