रांची: आदिवासी सेना के महासचिव एवं समाजसेवी एलविन लकड़ा ने हिंदपीढी थाना के SI पर गाली गलौज करने और धक्का मुक्की (Abusing and Pushing) करने का आरोप लगाया है।
साथ ही SI पर जातिसूचक शब्द (Casteist Words) का इस्तेमाल करने और मारपीट का भी आरोप लगाया है। इस संबंध में एलविन लकड़ा ने ST- SC थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
जबरन थाने में घुसकर हंगामा किया
दूसरी ओर Hindpidhi थाना प्रभारी ने बताया कि एलविन लकड़ा ने बताया कि घर में ताला लगाया गया है। उसको खुलवाने के लिए आये थे।
इसपर SI ने जमीन के कागजात की मांग की। इसपर एलविन लकड़ा वर्दी में तैनात SI के साथ धक्का-मुक्की करने लगे।
जबरन थाने में घुसकर हंगामा (Ruckus) किया। राजनीतिक पावर की धमकी दी। ST- SC थाना प्रभारी ने बताया कि एलविन लकडा की ओर से आवेदन दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।