झारखंड में 300 मेगावाट की लोड शेडिंग की मार इन शहरों पर पड़ी, तीन घंटे तक हुई कटौती

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: राज्य में दो दिन से बिजली संकट की स्थिति बनी रही। ऐसा राज्य में स्थित बिजली उत्पादन इकाइयों में तकनीकी खराबी, सेंट्रल पुल से आपूर्ति कम होने के कारण हुआ।

हालांकि शनिवार रात से ही बिजली आपूर्ति में सुधार हो गया है।

सुधार के लिए झारखंड बिजली वितरण निगम (जेबीवीएनएल) ने इंडियन एनर्जी एक्सचेंज से 150 मेगावाट अतिरिक्त बिजली का प्रबंध किया और सिकिदिरी हाइड्रो पावर से उत्पादन कराया।

टीवीएनएल की एक यूनिट से उत्पादन बंद हो गया

टीवीएनएल की एक यूनिट से उत्पादन बंद हो गया दिन के वक्त करीब 300 मेगावाट की लोड शेडिंग के कारण रांची सहित खूंटी, जमशेदपुर, चाईबासा, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, गढ़वा, पलामू, लातेहार और संताल-परगना के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कटौती की मार पड़ी। तीन घंटे तक कटौती हुई।

एक दिन पहले टीवीएनएल की एक यूनिट से उत्पादन बंद हो गया। आधुनिक पावर प्लांट में खराबी के कारण उत्पादन कम हो गया। राज्य को टीवीएनएल की एक यूनिट बंद होने से करीब 150 मेगावाट बिजली कम मिली।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसकी दोनों यूनिटों से करीब 290 मेगावाट बिजली मिलती है। इधर, टीवीएनएल की बंद हुई एक यूनिट को शनिवार रात नौ बजे चालू कर लिया गया।

Share This Article