रांची: रांची की अरगोड़ा थाना पुलिस ने अशोकनगर रोड नंबर चार में एक बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों में औरंगजेब अंसारी, मो नाफर उर्फ जाफर और नौशाद अंसारी शामिल हैं। इनके पास से तीन मोबाइल, हत्या में प्रयुक्त दो चाकू, घटना के वक्त अपराधियों के पहने हुए कपड़े सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।
एसएसपी सुरेन्द्र झा ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि लूटपाट के इरादे से आरोपितों ने बुजुर्ग महिला मालविका सिन्हा की हत्या कर दी थी।
एसएसपी ने बताया कि 18 मार्च को घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी की टीम का गठन किया गया।
टीम ने कार्रवाई करते हुए हत्या की घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि लूटपाट के इरादे से घर में गये थे। घर से चार मोबाइल फोन और एक घड़ी की चोरी की थी।
एसएसपी ने बताया कि एसआईटी टीम में अरगोड़ा थाना प्रभारी विनोद कुमार, विजय कुमार मंडल, सुमित कुमार सिंह, सतीश वर्णवाल, रोहित कुमार, प्रेम प्रकाश, गौतम राणा सहित अन्य शामिल थे।
उल्लेखनीय है कि अशोकनगर रोड नंबर चार में रहने वाले एसबीआई के रिटायर्ड डीजीएम विजय कुमार सिन्हा की पत्नी मालविका सिन्हा घर में खून से लथपथ हालत में मिली थीं।
उनके शरीर पर चाकू से कई वार किये गये थे। मालविका को उनके परिजन तत्काल हॉस्पिटल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।