रांची: रांची के पंडरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आलू मंडी में एक मजदूर की गला रेत कर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त संजय यादव के रूप में की गई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया ।
पंडरा थाना प्रभारी चिंटू कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला धारदार हथियार से गला रेतकर की गई हत्या का प्रतीत होता है।
हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। आलू मंडी में मृतक मजदूर के रिश्तेदार भी काम करते हैं । पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है।