रांची: रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र के कांटाटोली स्थित पेट्रोल पंप के पास सोमवार की रात नामकुम की ओर से आ रहे ट्रक ने एक व्यक्ति को कुचल दिया। इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी।
घटना की सूचना मिलते ही लोअर बाजार की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। आसपास के लोगों से शिनाख्त कराने पर किसी ने भी मृतक की पहचान नहीं की।
थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। देर रात एक ट्रक ने पैदल चल रही युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।