रांची: डोरंडा थाना पुलिस ने मोबाइल छिनतई गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। गिरफ्तार सदस्यों में घाघरा निवासी प्रमित गुरुंग और कुम्हार टोली निवासी राहुल कुमार नायक शामिल है।
डोरंडा थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि मोबाइल (Mobile) छिनने के क्रम में प्रमित गुरुंग को पकडा गया। पूछताछ (Inquiry) के क्रम में उसके एक सहयोगी को पकडा गया।
दोनों के पास से छिनतई (Snatching) का 15 Mobile फोन बरामद किया गया। दोनों ने स्वीकार किया कि रांची के अलग-अलग जगहों से Mobile छिनने का काम करते थे।