रांची में अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: दशम फॉल थाना पुलिस ने नौ किलो अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार तस्करों में सावन मुंडा और चम्बरा मुंडा शामिल है।

इनके पास से नौ किलो अफीम, एक बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है।

शनिवार को ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बाहर से आए व्यापारी की ओर से दशम फॉल थाना क्षेत्र के लबगा कि आसपास भारी मात्रा में अफीम की खरीद बिक्री की जानी है।

एसपी ने बताया कि सूचना के बाद एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोड़दा मोड़ के पास छुप कर आने जाने वाले लोगों पर नजर रख रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो व्यक्ति पीछे बैग टांग हुए आ रहे थे।

टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वह बाइक लेकर तेजी से भागने का प्रयास करने लगे। टीम ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ा।

पूछताछ में दोनों तस्करों ने स्वीकार किया है कि यह लोग जंगली पहाड़ी गांव में घूम घूमकर अफीम एकत्र कर बाहर से आए व्यापारी को ऊंचे दामों में बेचते हैं।

खरीदारी करने वाले व्यापारी को पता कर गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

Share This Article