रांची तमाड़ इलाके में हुए दुर्घटना में दो युवकों की मौत

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: तमाड़ थाना क्षेत्र के रांची टाटा हाइवे पर मुरपा गांव के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई है।

मृतकों की पहचान बुंडू निवासी गुरुचरण महतो और तमाड़ निवासी मनसा महतो के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार बाइक सवार युवकों ने कोयला लदे ट्रक को टक्कर मार दी। दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। बाइक तेज रफ्तार में थी।

एसडीपीओ अजय कुमार ने बताया कि दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजे गए हैं। ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।

Share This Article