जस्टिस उत्तम आनंद मौत मामले में Whatsapp ने दायर किया हलफनामा

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड हाई कोर्ट में शुक्रवार को चीफ जस्टिस रवि रंजन और जस्टिस एसएन प्रसाद की बेंच में धनबाद के जिला जज उत्तम आनंद के मौत मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान व्हाट्सएप (Whatsapp) की ओर से कोर्ट में हलफनामा दायर किया गया।

उल्लेखनीय है कि पूर्व की सुनवाई में कोर्ट ने व्हाट्सएप इंडिया को मामले में पार्टी बनाया था। साथ ही चैट की पूरी जानकारी कोर्ट को देने की बात कही गयी थी।

सुनवाई में सीबीआई की तरफ से भी रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी गयी। कोर्ट ने समय-समय पर नाराजगी जताते हुए सीबीआई जांच से असंतुष्टि व्यक्त की थी।

झारखंड हाईकोर्ट ने मामले का संज्ञान दिया

कोर्ट ने कहा था सीबीआइ की जांच से कोर्ट संतुष्ट नहीं है। एडिशनल सॉलिस्टर जनरल भी सीबीआई की ओर से पेश जांच रिपोर्टों पर दलील पेश कर चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि 28 जुलाई, 2021 को धनबाद में जज उत्तम आनंद की मौत ऑटो से टक्कर लगने से हो गई थी। पहले इस मामले की जांच राज्य सरकार की ओर से कराई जा रही थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद झारखंड हाईकोर्ट ने मामले का संज्ञान दिया। अब कोर्ट की निगरानी में सीबीआई इसकी जांच कर रही है।

Share This Article