रांची में तलाक नहीं देने पर पत्नी के साथ मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: राजधानी रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र के सतकनादू गांव निवासी हारुन अंसारी ने तलाक नहीं देने पर पत्नी रूबी परवीन के साथ मारपीट की।

इस संबंध में पीड़िता ने सोमवार को हारुन और उसके दो भाई रईस अंसारी, जुबैर अंसारी सहित अन्य के खिलाफ पिठोरिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी हारुन के साथ 15 साल पहले हुई थी।

शादी के बाद से उसका पति मारपीट कर रहा था, इसे लेकर गांव में कई बार पंचायती भी हुई थी। रूबी ने बताया कि पहले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था।

पति का परिवार की एक शादीशुदा महिला से संबंध है। इसलिए उसने रूबी पर तलाक लेने के लिए दबाव बना रहा था।

रविवार की दोपहर भी हारुन रूबी परवीन पर तलाक लेने के लिए दबाव बना रहा था। पत्नी के नहीं मानने पर उसके साथ जमकर मारपीट की। रूबी ने घटना की सूचना पतराटोली स्थित मायकेवालों को दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद मायकेवाले रूबी को लेकर कार से घर लौट रहे थे। उसी दौरान गांव से हारुन अपने दो भाइयों के साथ कार रोककर रूबी के पिता, भाई, बड़ी बहन और बहनोई के साथ मारपीट की।

रूबी के पिता बताया कि दामाद खुश रहे इस लिए वर्ष 2016 में हुसीर में सात डिसमिल जमीन खरीद कर दी थी।

लेकिन दामाद ने वह जमीन बेचकर सतकनादू में दूसरी जमीन अपने नाम से खरीद ली। रूबी और हारुन के तीन बेटी और एक बेटा है।

Share This Article