रांची: आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहा कि ब्रिटिश हुकूमत के काले कानूनों के खिलाफ जनमानस को संगठित कर चुआड़ विद्रोह का शंखनाद करनेवाले प्रथम स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद शहीद रघुनाथ महतो को इतिहास के पन्नों में संक्षिप्त परिचय दिया गया।
हम शहीद रघुनाथ महतो की संघर्ष गाथा को देश-दुनिया तक पहुचाएंगे। उनके शहादत स्थल पर विश्वस्तरीय स्मारक बनाएंगे।
महतो मंगलवार को लोटा किता में अमर शहीद रघुनाथ महतो के बलिदान दिवस पर उनके शहादत स्थल पर पलाश फिल्म प्रोडक्शन्स द्वारा निर्मित लघु फिल्म माटी के सपूत के प्रीमियर शो के दौरान बोल रहे थे।
झारखण्डियों को आगे ले जाना ही हमारी पहली और आखिरी कोशिश होनी चाहिए
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष तत्कालीन केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर किता रेलवे स्टेशन का नाम शहीद रघुनाथ महतो के नाम करने को लेकर उनका ध्यान आकृष्ट कराया था।
उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि अलग झारखण्ड राज्य मिलना ही पर्याप्त नहीं, अपने लोगों के हितों के लिए हमें लड़ते रहना होगा।
झारखण्डियों को आगे ले जाना ही हमारी पहली और आखिरी कोशिश होनी चाहिए। झारखण्ड को शीर्ष प्रदेशों की सूची में शामिल करने के विज़न के साथ हमें आगे बढ़ना होगा।
लोगों को एकजुट करना होगा। सशक्त, शिक्षित एवं संगठित समाज बनाने की जिम्मेदारी हम सभी पर है।
कुमार महतो ने लोटा किता में शहीद रघुनाथ महतो शहादत स्थल के प्रवेश द्वार निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया। शहादत स्थल पर विश्वस्तरीय स्मारक बनाने की तैयारी है।