रांची: राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि निसंतानता के लिए सिर्फ महिलाएं ही जिम्मेवार नहीं है।
आधुनिक अनुसंधान से साफ हो गया है कि महिला और पुरुष दोनों ही निसंतानता के लिए जिम्मेवार हो सकते हैं। उरांव रविवार को रांची में अंकुरम आईवीएफ सेंटर के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि बचपन में वे कहानियों में सुना करते थे कि एक राजा और रानी को संतान नहीं हुआ, जिसके बाद वे एक साधु के पास गए।
उस साधु ने एक फल दिया, जिसके बाद राजा रानी को संतान की प्राप्ति हो गई लेकिन अब आईवीएफ सेंटर के माध्यम से यह संभव है।
उन्होंने कहा कि अब वैज्ञानिक तरीके से ऐसे दंपतियों को बड़ी राहत मिली है। कुछ वर्ष पहले तक निसंतान दंपतियों को किसी आईवीएफ सेंटर में इलाज कराने के लिए दिल्ली कोलकाता या अन्य बड़े शहरों में जाना पड़ता था लेकिन अब यह सुविधा रांची में ही उपलब्ध हो गई है, जिससे लोग कम खर्च पर ही अपना इलाज करा सकते हैं। इसके पूर्व आईवीएफ अस्पताल का उद्घाटन मंत्री ने किया।