रांची: एचईसी मजदूर संघ (Labor Union) ने गुरुवार को बकाया वेतन को लेकर मुख्यालय के समक्ष प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी एवं विरोध प्रदर्शन किया।
संघ के अध्यक्ष जीतू लोहरा ने कहा कि एचईसी प्रबंधन यहां के मजदूरों को मजबूर और लाचार समझ रहा। वेतन देने पर ध्यान देने के बजाय शोषण करने में लगा हुआ है।
प्रबंधन बताये कि यह पैसा किस मद में खर्च किया गया
प्रबंधन मजदूरों की समस्याओं का समाधान अविलंब नही करता है, तो उग्र आंदोलन होगा। प्रबंधन का हुक्का- पानी बंद करा देंगे। यहां से भागने पर मजबूर कर देंगे।
इस अवसर पर संघ के महामंत्री रमाशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रबंधन को पिछले एक साल में लगभग दो सौ करोड़ रुपये मिले हैं।
इसके बावजूद एचईसी कर्मियों का सात माह एवं अधिकारियों का ग्यारह माह का वेतन भुगतान नहीं किया गया। प्रबंधन बताये कि यह पैसा किस मद में खर्च किया गया।
उसे इसका हिसाब देना चाहिए। एचईसी के इतिहास में ऐसा निकम्मा प्रबंधन आज तक नहीं आया, जिसके कारण ही एचईसी गर्त में जा रहा है।