रांची: रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र स्थित कुम्हार टोली में एक युवक ने कमरे के पंखे की कुंडी में गमछे के सहारे खुदकुशी कर ली।
जानकारी के अनुसार मृतक का नाम जितेंद्र महतो (30) है। परिजनों ने घटना की सूचना गुरुवार को सुबह एयरपोर्ट थाना को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
परिवार वालों ने बताया कि काफी देर तक गेट नहीं खोला तो हम लोगों को शक हुआ।
खिड़की से झांक कर देखा तो जितेंद्र पंखे से झूल हुआ था। एयरपोर्ट थाना प्रभारी आनंद ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
हत्या के कारणों का अबतक पता नहीं चल पाया है। जांच पड़ताल की जा रही है।