Ragging in Netarhat Residential School: नेतरहाट आवासीय विद्यालय (Netarhat Residential School) में रैगिंग के बाद का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को 7वीं कक्षा के एक छात्र ने रैंगिग और मारपीट (Ranging and assault) से तंग आ कर फिनाइल पी लिया।
जिसके बाद छात्र की हालत गंभीर होने पर विद्यालय प्रबंधन ने उसे तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
दो सीनियर छात्र करते थे रैगिंग
इस संबंध में घायल छात्र ने बताया कि 8वीं कक्षा के दो छात्र अक्सर उसके साथ मार्केट करते हैं। उनकी प्रताड़ना से तंग आकर छात्र ने मामले की शिकायत अपने आश्रम के प्रभारी से भी की थी लेकिन मामले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जिसके बाद आज रविवार की सुबह भी उसके साथ मारपीट की गयी और फिर तंग आ कर छात्र बाथरूम में रखे फिनाइल को पी गया। जब इसकी खबर विद्यालय प्रबंधन (School Management) को लगी तो आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।