रांची: अखिल झारखंड छात्र संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) के अध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह से मुलाकात की।
छात्र संघ के प्रदेश सचिव ज्योत्सना केरकेट्टा तथा कोल्हान प्रमंडल अध्यक्ष हेमंत पाठक के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने जैक अध्यक्ष को विद्यार्थियों की समस्याओं से अवगत कराया।
ज्योत्सना ने कहा कि झारखंड में मैट्रिक और इंटरमीडिएट के छात्रों के साथ अन्याय हुआ है।
इसे लेकर आजसू छात्र संघ मुखर है। यह छात्र किस तरह से परीक्षा में पास होंगे। इनका एक साल किस प्रकार बर्बाद होने से बचाया जा सके।
इस विषय में जैक को विचार करना चाहिए। 34000 विद्यार्थियों के जीवन का सवाल है।
इस अवसर पर जैक अध्यक्ष ने कहा कि इस बार छात्रों को नौवीं और 11वीं की परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर अंक दिया गया है।
इस वर्ष संपूरक परीक्षा के स्थान पर वार्षिक परीक्षा होने जा रही है। परीक्षा के बाद 15 सितंबर तक छात्रों का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जाएगा।
परीक्षा में 60 प्रतिशत सिलेबस से प्रश्न पूछा जाएगा। इसे लेकर राज्य सरकार से वार्ता हो रही है कि इसमें भी कुछ छूट प्रदान कर दी जाए।
परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का मूल्यांकन मानक के अनुसार हो। इसे लेकर भी प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए जैक की ओर से दिया जाने वाला यह एक और अवसर होगा। असफल होने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा में शामिल होना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि जैक की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है।
परीक्षा परिणाम का कई छात्र संगठनों ने विरोध किया है और इसे लेकर विरोध जारी है।