Jharkhand ED Raid: रांची में मंगलवार की सुबह-सुबह विधानसभा चुनाव के बीच एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम ने रांची में कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ रेड (ED Raid) शुरू कर दी।
सीनियर IAS अधिकारी विनय चौबे, (Vinay Chaubey) उत्पाद विभाग के संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह और उनके कई करीबी रिश्तेदारों तथा संबंधित अधिकारियों के ठिकानों पर छापेमारी की गई।
मिल रही जानकारी के अनुसार शराब घोटाले को लेकर यह छापेमारी की गई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी शराब घोटाला मामले में ED कार्रवाई कर चुकी है।
पिछले साल 23 अगस्त को ED ने रांची, देवघर, दुमका, कोलकाता के 32 ठिकानों पर छापेमारी की थी। राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, उनके बेटे रोहित उरांव, शराब कारोबारी योगेंद्र तिवारी और इनसे जुड़े 32 के यहां ईडी की टीम पहुंची थी। योगेंद्र तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया था। उनके खिलाफ ईडी ने आरोप पत्र भी दायर किया था।
छत्तीसगढ़ पुलिस की EOU ने दर्ज की थी FIR
बता दें कि छत्तीसगढ़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा EOW ने पहले ही इस मामले में उत्पाद विभाग के तत्कालीन सचिव विनय कुमार चौबे और संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह के खिलाफ FIR दर्ज की थी। रांची के विकास कुमार ने FIR दर्ज कराने को लेकर आवेदन दिया था।
इसके बाद रायपुर पुलिस (Raipur Police) ने प्राथमिक की कार्रवाई की थी। आवेदन में बताया गया था कि शराब घोटाले की पूरी साजिश रायपुर में रची गयी आबकारी नीति में फेरबदल कराया।