सुखदेव नगर के युवक की संदिग्ध हालात में मौत, हत्या की आशंका

News Update
1 Min Read

Youth Dies Under Suspicious Circumstances: रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के यमुना नगर में रहने वाले निरंजन प्रसाद की संदिग्ध हालात में मौत (Death) हो गई। उसके परिजनों ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने उनके बेटे की जहरीला पदार्थ देकर हत्या की है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया

मृतक के पिता बिहारी प्रसाद ने कहा कि उनका बेटा मंगलवार की रात करीब 12 बजे घर लौटा था। सुबह चार बजे के करीब जब निरंजन का छोटा भाई उसे उठाने गया, तो देखा की निरंजन के मुंह से झाग निकल रहा है और वह अचेत पड़ा हुआ है। इसके बाद निरंजन को तुरंत Rims अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस बाबत सुखदेव नगर थाना प्रभारी Manoj Kumar ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है। पूरे मामले की गहन जांच-पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा।

Share This Article