रांची सुखदेवनगर थाना प्रभारी ममता कुमारी की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें

Digital News
4 Min Read

रांची: राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग में सुखदेवनगर थाना प्रभारी ममता कुमारी पर शिकायत दर्ज किया गया है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत संख्या 14125/IN/2021 है। मामले को लेकर झारखंड राज्य मानवाधिकार आयोग में भी शिकायत किया गया है।

थाना प्रभारी ममता पर आरोप है कि उन्होंने पुलिस कस्टडी में पिता संदीप गुप्ता और उसके 4 साल 9 महीने के बेटे दीप की जमकर पिटाई की।

इसे लेकर सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी पर राष्ट्रीय मानवधिकार आयोग नई दिल्ली में शिकायत दर्ज हुई थी और झारखंड राज्य मानवाधिकार आयोग में भी केस दर्ज हुई है।

मामले में पीड़ित पिता और बच्चे ने आरोप लगाया है कि पति-पत्नी के विवाद में पति द्वारा लिखित मांगने पर बिना सोचे समझे सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी और जबरन दबाव से पीआर बांड लिखवा कर थाने से भगा दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

आयोग ने कहा कि अगर ये आरोप सही हैं तो पीड़ित परिवार के मानवाधिकार के उल्लंघन का गंभीर मामला है।

संदीप का आरोप- थाने में उसके साथ मारपीट की गई

उल्लेखनीय है कि शिकायत में संदीप गुप्ता ने आयोग को बताया है कि बीते 22 अगस्त की शाम के करीब 7:30 बजे अपने बच्चे को लेकर सुखदेव नगर थाना पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी लेकर आयी थी।

पत्नी मोनिका रॉय के सामने मुझे और बच्चे को मारा गया था। मेरी पत्नी मोनिका रॉय पिछले तीन महीने से कुछ पारिवारिक विवाद को लेकर अपने भाई के घर पर रह रही थी।

संदीप का आरोप- थाने में उसके साथ मारपीट की गई

संदीप ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन संदीप अपनी पत्नी से मिलने गया था। संदीप का कहना है कि उसका बेटा अपनी मां से मिलना चाहता था।

इसीलिए वह बेटे को लेकर मोनिका के घर गया था। मोनिका ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस से शिकायत कर दी।

इसके बाद पुलिस आई और संदीप और दीप को पकड़कर सुखदेव नगर थाने ले गई।

संदीप का आरोप है कि थाने में उसके साथ मारपीट की गई। मामले में बच्चे का कहना है कि पुलिस आंटी ने डंडा से मारा है।

ममता कुमारी ने इस मामले को खारिज किया है

दूसरी ओर मामले में पत्नी मोनिका ने बताया कि मेरे पति संदीप हमेशा दहेज मांगते हैं। और कहते है कि जाकर अपने माता पिता से पैसे मांग कर लाओ नहीं तो जान मार देंगे।

उनका कहना है कि वह दूसरा शादी करेंगे। थाना प्रभारी को भी धमकी दिया है कि तुम को भी नहीं छोड़ेंगे।

खुद को मार लेंगे और बच्चे को भी मार देंगे। बच्चे को खींचातानी में हाथ से छिला गया है। पुलिस बच्चे को दवाई मंगा कर लगाई है।

सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी ने इस मामले को खारिज किया है और बताया कि इस मामले में आरोपी संदीप गुप्ता ने बच्चे को ढ़ाल बनाया है।

पति संदीप गुप्ता इस मामले से बचने के लिए इस प्रकार के हथकंडे को अपना रहा है।

Share This Article