सुप्रीम कोर्ट ने जजों की सुरक्षा पर हेमंत सरकार से मांगा जवाब

Digital News
2 Min Read

रांची: देश की शीर्ष अदालत सुप्रीम कोर्ट ने धनबाद के जज उत्तम आनंद की मौत मामले में तल्ख टिप्पणी की है।

कोर्ट ने सीबीआई से जजों की सुरक्षा पर किए गए उपायों का रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

साथ ही कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी कर सभी राज्यों से जजों की सुरक्षा के उपाय पर जवाब मांगा है।

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने जांच एजेंसियों के काम करने के तरीके पर भी सवाल खड़े किए।

मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना ने कहा कि आईबी और सीबीआई न्यायपालिका की बिलकुल भी मदद नहीं कर रहे हैं। जब जज शिकायत करते हैं तो जवाब तक देना सही नहीं समझते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

न्यायमूर्ति रमन्ना ने कहा कि जजों की कॉलोनी में कोई सुरक्षा क्यों नहीं दी गई। एक नौजवान ऑफिसर की मौत हो गई।

इसके लिए सरकार जिम्मेदार है। धनबाद में कोयला माफिया इतने सक्रिय हैं। ऐसे में जजों को सुरक्षा कौन देगा।

इस पर झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि जजों की कॉलोनी में चारों तरफ से चहारदीवारी करा दी गई है।

जस्टिस रमन्ना ने कहा कि गैंगस्टर के लिए चहारदीवारी कोई मायने नहीं रखता। उससे आगे जाकर सुरक्षा देनी होगी। मामले की अगली सुनवाई नौ अगस्त को होगी।

Share This Article