Bhattacharya Aim AJSU’s Manifesto: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य (Supriyo Bhattacharya) ने आजसू के घोषणा पत्र (AJSU’s Manifesto) पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली बार जो गांव की सरकार बना रहे थे। वह रोजगार की सरकार बनायेंगे।
ये चुनाव तो दस सीट पर लड़ रहे है, और घोषणा पत्र में 30 गारंटी दे रहे है। सुनने में आ रहा है कि 10 में से 9 के मंत्रालय भी बांट दिये गये है। भट्टाचार्य ने कहा कि जहां उनका मुख्य दल भाजपा बोलता है कि स्थानीय नीति 1985 होगा।
आजसू बोलता है कि सर्वें सेटलमेंट के स्थानीय नीति लागू होगा। आजसू JMM की नकल कर बोलता है कि गोगो दीदी (GOGO Didi) में 2500 रुपये देंगे। भाजपा बोलती है कि 2100 रुपये देंगे।
NDA गठबंधन में मुख्यमंत्री बनने के लिए लाइन लगी हुई
भाजपा बोलती है कि हम पेशा कानून नहीं मानते है। आजसू बोलता है कि पेशा कानून को सख्ती से लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि आपस में ही तय कर लो ना।
सरकार भाजपा की बनेगी कि आजसू की बनेगी। उन्होंने कहा कि NDA का अलग संकल्प पत्र है और आजसू का अलग। उन्होंने कहा कि भाजपा और आजसू को पहले तय कर लेना चाहिए, जीतने पर सरकार किसकी बनेगी।
भट्टाचार्य शुक्रवार को हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि अब तक लोजपा सामने नहीं आया है, जो एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। उसके घोषणा पत्र ही NDA का घोषणा पत्र होगा।
उन्होंने कहा कि एक तरफ मोदी बोल रहे है, कि NDA की सरकार बनेगी। दूसरी ओर आजसू बोल रही है हमारी सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि NDA गठबंधन में मुख्यमंत्री बनने के लिए लाइन लगी हुई है। इनमें से एक तो बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ही हैं।