Suspected Advocate Sujit Kumar related Cases: रांची जमीन घोटाले (Ranchi land scam) में अधिकारियों से वसूली के संदिग्ध एडवोकेट Sujit Kumar से जुड़े मामले की जांच में ED ने पंडरा थाने के अनुसंधान पदाधिकारी (IO) से पंडरा के अलावा रांची के अन्य थानों के हाजत, थाना प्रभारी कक्ष, थानों की एंट्री और निकासी के फुटेज की मांग की है। ED ने जगन्नाथपुर, नामकुम, सदर समेत कई अन्य थानों का भी फुटेज मांगा है।
कई थाने में हिरासत के दौरान रखा गया था
ED को जानकारी मिली है कि तकरीबन आठ से दस दिनों तक Ranchi Police ने सुजीत को अलग-अलग थानों में हिरासत में रखा था।
इस दौरान ED की टीम ने सुजीत कुमार की तलाश में तीन से चार बार उसके आवास पर छापेमारी की। लेकिन, ED से सुजीत को दूर रखने की कोशिश की गई थी। इस धागे को सुलझाने के लिए विधि ने अनुसंधान पदाधिकारी से CCTV फुटेज उपलब्ध कराने को कहा है।