बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी पर लटकी गिरफ्तारी की ‘तलवार’

Digital News
1 Min Read

रांची: भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी के राजनीतिक सलाहकार सुनील तिवारी के खिलाफ यौन शोषण मामले में न्यायालय ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

जारी वारंट में सुनील को अविलंब गिरफ्तार कर कोर्ट में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

इस संबंध में तीन दिन पहले अरगोड़ा पुलिस की ओर से न्यायालय में आवेदन दिया गया था। जिस पर सुनवाई करते हुए न्यायालय ने तिवारी के खिलाफ वारंट जारी किया।

गौरतलब हो कि इस मामले में खूंटी की रहने वाली एक लड़की ने सुनील तिवारी के खिलाफ अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

जिसमें पीड़िता ने उन पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने और विरोध करने पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

दर्ज प्राथमिकी पर पुलिस ने पीड़िता का न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराया।

इधर, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कई बार उसके अशोक नगर स्थित घर पर छापेमारी भी की, लेकिन वह फरार मिला।

Share This Article