रांची: ओरमांझी थाना क्षेत्र से चोरी की गयी टाटा सुमो गोल्ड वाहन को बिहार के पटना बरामद किया गया है। मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार लोगों में चुन्नू राउत, रोहित कुमार, पंकज कुमार, राम ईश्वर कुमार और मनोज कुमार शामिल है।
इनके पास टाटा सुमो गोल्ड (जेएच 01एजेड 1704) और गाड़ी का लॉक खोलने वाला औजार बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने मंगलवार को बताया कि बीते 17 जुलाई को ओरमांझी थाना क्षेत्र के चुट्टुपालु निवासी विजय कुमार अग्रवाल के घर के पास से रात में टाटा सुमो गोल्ड वाहन चोरी हो गई थी।
मामले को लेकर अग्रवाल ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया।
टीम ने तकनीकी शाखा के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए बिहार के पटना से चुराई गई टाटा गोल्ड वाहन को बरामद किया। मामले में पांच चोरों को गिरफ्तार किया।
पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार चोरों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि सभी रामगढ़ होते हुए रांची शहर आया।
रांची शहर में कुछ देर घूमने के बाद लौट कर वापस जाने लगे इसी दौरान मेसरा ओपी क्षेत्र के विकास के पास से एक सफेद रंग की बोलेरो पिक अप वैन को चुराया और उसे लेकर एक रंजीत कुमार नाम का अपराधिक सहयोगी आगे भाग निकला और अन्य सभी सहयोगी चुट्टुपालु घाटी के पास लौटने के क्रम में सुनसान स्थान पर खड़ी टाटा सुमो गोल्ड चोरी कर पटना बिहार लेकर चले गए।