रांची: अपराधियों का हिम्मत इतना बढ़ने लगा है की अब वो जेल से भी धमकी देकर रंगदारी मांग रहे है। ऐसी ही घटना हुंडरू निवासी फुलटुसी देवी के साथ घाटी है।
उन्होंने अपने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि 17 जनवरी को वे अपने रिश्तेदार के घर हेथू गई थीं। जब घर वापस लौट रही थीं, तो एक बाइक सवार युवक ने उनकी कार को ओवरटेक कर रोका।
जेल में पैसों की भी बहुत दिक्कत है
इसके बाद एक फोन पकड़ाते हुए कहा कि बात करो। जब फुलटुसी देवी ने डरते हुए बात करना शुरू किया, तो फोन पर दूसरी ओर से कहा गया कि मामी प्रणाम।
हम बिनू गोप बोल रहे हैं। आपके कारण ही हम जेल में है। बोल रहे हैं कि केस वापस ले लो, नहीं तो हमे फिर कुछ करना होगा। जेल में पैसों की भी बहुत दिक्कत है।
इसलिए, दो लाख रुपए भिजवा दीजिएगा, नहीं तो अंजाम बुरा होगा। महिला ने समझदारी दिखाते हुए फोन पर बात करने के दौरान जिस नंबर से उक्त मोबाइल पर कॉल आया था, उस नंबर को उन्होंने हाथ पर नोट कर लिया, जिसका जिक्र उन्होंने अपनी प्राथमिकी में भी किया है।
फोन पर बात कराने के बाद उक्त युवक ने मोबाइल छीन लिया और बाइक से भाग निकला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।