रांची: सालों से रोजगार का झांसा देने वाली हेमंत सरकार के खिलाफ मंगलवार को झारखंड के बेरोजगार युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा।
सैकड़ों की संख्या में बेरोजगार छात्र, छात्राओं, पंचायत सेवक कर्मियों सहित कई संगठनों ने सरकार के खिलाफ खुला विरोध कर दिया है।
सीएम आवास की ओर बढ़ रहे आंदोलनकारियों को पुलिस ने मोरहाबादी की बापू वाटिका में ही रोक दिया है।
इसके बाद वहीं जमीन पर बैठकर सभी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
नारेबाजी से गूंजा मोरहाबादी का इलाका
बता दें कि एक ओर जहां हेमंत सोरेन अपना बर्थडे मना रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर राज्य के बेरोजगार युवा अपने रोजगार को लेकर संघर्ष कर रहे हैं।
सभी बेरोजगार छात्र हेमंत सोरेन मुर्दाबाद, जब-जब छात्र बोला है तब तब सरकार का राज सिंहासन डोला है… का नारा लगा रहे हैं।
नियुक्ति साल खत्म होने को है, कोई प्रक्रिया शुरू तक नहीं
छात्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने चुनाव के पहले जितने भी वादे रोजगार को लेकर किए थे, वो पूरी तरह से गलत साबित हुए हैं। सरकार ने अब तक नियुक्ति को लेकर कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 2021 को नियुक्ति साल घोषित कर चुके हैं, लेकिन साल खत्म होने को है, किसी भी तरह की नियुक्ति प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं की नहीं की गई है।
सीएम आवास जाने से रोका तो वहीं बैठकर दे रहे धरना
बेरोजगार छात्र-छात्राओं, पंचायत सेवक कर्मी सहित सभी संगठन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर जाकर मुख्यमंत्री से मिलने की जिद पर अड़े हैं, जबकि पुलिस प्रशासन ने उन्हें मोरहाबादी बापू वाटिका में ही रोक दिया है। नाराज छात्र-छात्राओं का संगठन अब जमीन पर ही बैठकर धरना दे रहा है।
पुलिस प्रशासन मान-मनौव्वल में जुटा
किसी भी तरह की अनहोनी ना हो, इसलिए पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ मोरहाबादी में डटा हुआ है।
हालांकि प्रदर्शन कर रहे बेरोजगारों का कहना है कि वे अल्बर्ट एक्का चौक तक पैदल मार्च करते हुए जाएंगे और वहां पर प्रदर्शन करेंगे।
वहीं, प्रशासन से उनकी बातचीत भी चल रही है और सभी को बापू वाटिका में ही रोककर रखा गया है।