मौसम खराब होने के कारण विधायकों को लेकर उड़ान नहीं भर सका विमान, सभी…

गुरुवार की शाम को महागठबंधन के विधायक राजधानी रांची (Ranchi) से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) रवाना होने के लिए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) पहुंचे।

Central Desk
1 Min Read

Ranchi News: गुरुवार की शाम को महागठबंधन के विधायक राजधानी रांची (Ranchi) से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) रवाना होने के लिए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) पहुंचे।

चार्टर प्लेन (Charter Plane) में 33 विधायक हैदराबाद जाने के लिए काफी देर बैठे रहे, लेकिन मौसम खराब होने के कारण उड़ान रद्द हो गई। वे Hyderabad नहीं जा सके।

तेलंगाना में कांग्रेस की रेवंथ रेड्डी सरकार

हैदराबाद जानेवाले विधायकों में JMM, कांग्रेस, राजद व भाकपा माले के विधायक शामिल थे। जानकारी के अनुसार Hyderabad के बेगमपेट में विधायकों के ठहरने का इंतजाम किया गया है। तेलंगाना में Congress की रेवंथ रेड्डी सरकार है।

Share This Article