झारखंड

गलती स्कूटी चालक ने की और कार चालक को भेज दिया ट्रैफिक पुलिस ने चालान

Traffic Police Sent Challan to Car Driver: ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) से ऐसी भी लापरवाही होती है।

गलती स्कूटी चालक ने की और चालान पहुंचा दिया गया कार चालक को इस संबंध में कर चालक में ट्रैफिक स्पेशल शिकायत (Traffic Special Complaint) की है। कार चालक संत कुमार ने ट्रैफिक SP से गलत जुर्माना को हटाने का आग्रह किया है।

ऑनलाइन फाइन की रसीद

ट्रैफिक SP को दिए गए आवेदन में संत कुमार ने बताया कि उनकी कार की रजिस्ट्रेशन अवधि समाप्त होने वाली है। इसकी जानकारी करने वह जिला परिवहन कार्यालय गए थे।

पता चला कि उनके वाहन पर Traffic Police ने चालान काट दिया है। इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन फाइन की रसीद निकाली। इसमें स्कूटी से यातायात नियम का उल्लंघन करने की बात है, जबकि उनकी कार का भी नंबर वही है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker