अभी से आने लगी दीपोत्सव की आहट, इस बार मिट्टी के सामान बिक रहे महंगे…

News Update
2 Min Read

Sand items are being sold at Expensive Prices: दीपोत्सव (Festival of lights) के दिन अब नजदीक आ रहे हैं। मार्केट में इसकी आहट सुनाई पड़ने लगी है।

ऐसे में पूजन सामग्री, मिट्टी के दीये और मूर्तियां बाजार में बिकने लगी हैं। मिट्टी संबंधी Order पूरा करने के लिए कुम्हार जुटे हुए हैं।

मिट्टी से बने सामान और पूजन सामग्री की कीमतों में इजाफा

मार्केट से मिल रही जानकारी के अनुसार, इस बार मिट्टी की कीमत और लेबर कॉस्ट बढ़ने से दीये महंगे बिक रहे हैं। पूजन सामग्री भी ट्रांस्पोर्ट खर्च बढ़ने से पिछले साल से 20 प्रतिशत तक महंगे हो गए हैं।

रांची के कुम्हार योगेंद्र प्रजापति (Yogendra Prajapati) का कहना है कि इस साल मिट्टी 5000 रुपए प्रति ट्रैक्टर मंगाकर हमने दीये तैयार किए हैं। पिछले साल मिट्टी 4000 रुपए प्रति ट्रैक्टर थी। इस साल दीये 100 रुपए में 70 पीस बेच रहे हैं। पिछले साल कीमत 100 रुपए में 100 पीस थी।

पूजन सामग्री 20% महंगी

कुम्हार रवि प्रजापति (Potter Ravi Prajapati) ने बताया कि कुम्हारों को उम्मीद है कि इस वर्ष दीयों की ज्यादा बिक्री होगी। इधर, पूजन सामग्री के विक्रेता शशि विजयवर्गीय ने बताया कि इस वर्ष दीये और कलश समेत पूजन सामग्री 15 से 20 प्रतिशत तक महंगी हो बिक रही हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article