रांची: झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए राज्य सरकार इसकी तैयारी में जुट गई है।
इसे लेकर राज्य सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।
इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आए दिन राज्य के विभिन्न जिलों के उपायुक्तों और सिविल सर्जनों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए राज्य के कई अस्पतालों में बेड से लेकर वेंटिलेटर और ऑक्सीजन के पर्याप्त इंतजाम किया जा चुका है।
इसमें पीएम केयर्स फंड से काफी इक्विपमेंट्स और मशीनें झारखंड को उपलब्ध कराई गई है।
इसके साथ ही हर हॉस्पिटल में आठ लोगों की टीम तैयार की गई है जो इमरजेंसी में आईसीयू का भी संचालन कर सकेंगे।
इसके अलावा चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। वैसे डॉक्टर जो चाइल्ड स्पेशलिस्ट नहीं है उन्हें भी प्रशिक्षित किया जा रहा है।
तीसरी लहर में सात लाख से अधिक बच्चों के चपेट में आने की संभावना है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग रिस्क लेने के मूड में नहीं है।
इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई और तैयारी की जा रही है ताकि तीसरी लहर में बच्चों को इसकी चपेट में आने से बचाया जा सके।