Traditional coach of the train will be changed to HB: ट्रेन यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना। रेलवे ट्रेन संख्या 18105/18106 राउरकेला-जयनगर- राउरकेला एक्सप्रेस (Rourkela-Jaynagar-Rourkela Express) के पारंपरिक रैक को LHB कोच रैक में बदलेगा।
ट्रेन संख्या 18105 Rourkela- Jaynagar Train 18 फरवरी 2025 से पारंपरिक रैक के स्थान पर LHB कोच रैक में परिवर्तित होकर राउरकेला से चलेगी।
वहीं ट्रेन संख्या 18106 जयनगर- राउरकेला एक्सप्रेस ट्रेन 19 फरवरी 2025 से पारंपरिक रैक के स्थान पर LHB coach रैक में परिवर्तित होकर जयनगर से चलेगी।
जनरल क्लास के होंगे चार कोच
इस ट्रेन में जनरेटर यान का 01 कोच, SLRD का 01 कोच, सामान्य श्रेणी के 04 कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 07 कोच, वातानुकूलित 3-टियर के 03 कोच एवं वातानुकूलित 2-टियर का 01 कोच सहित कुल 17 कोच होंगे।
LHB रैक के कोच पहले की तुलना में ज्यादा आरामदेह होगा। इसमें सीट, चार्जिंग प्वाइंट, पंखे एवं ब्रेक प्रणाली पहले की तुलना में बेहतर क्वालिटी की होगी।