दुकान में चोरी, डोरंडा थाना में दर्ज हुआ केस

News Update
1 Min Read

Shop Theft : दुकान में चोरी (Shop Theft) करने को लेकर क्वार्टर नंबर 14 AG मोड़ निवासी Akash Kumar ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

कहा है कि वह रात में अपनी दुकान बंद कर घर चले गये थे। अगले दिन दोपहर में जब वह दुकान पर आये, तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है।

कुछ सामान इधर-उधर फेंका हुआ था। गल्ले का ताला तोड़कर नकद 10 हजार 400 रुपये, कुछ सामान और इंडियन कंपनी (Indian Company) का पांच-छह हजार रुपये का मेटेरियल चोरी हो गया था।

Share This Article