There will be change in Voting Time: 15 अक्टूबर को झारखंड में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के मतदान की तारीखें घोषित हो चुकी है दो फेज में तेरा और 20 नवंबर को मतदान होना है।
इस बीच यह जानकारी मिल रही है कि विधानसभा चुनाव में सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। कुछ बूथों पर मतदान का समय चेंज होगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी K. Ravi Kumar ने बताया कि ठंड के मौसम में सूर्यास्त जल्द होगा और रोशनी कम हो जाएगी।
इसकी समीक्षा की जाएगी कि कितने मतदान केंद्रों में ऐसी स्थिति उत्पन्न होगी। वैसे मतदान केंद्रों में मतदान का समय कम किया जाएगा। शेष जगहों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा।
आदर्श आचार संहिता का सख्ती से होगा पालन
उन्होंने कहा कि सभी को आदर्श आचार संहिता (Code of conduct) का पालन करना होगा। इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई होगी। वैसे अधिकारी जो पार्टी या प्रत्याशियों के पक्ष में काम करते दिखे तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मतदाता की समस्या दूर करने का प्रयास हो रहा है। वोटर को असुविधा नहीं होनी चाहिए। शहरी इलाकों में मतदान कम हो रहा है। मतदाता चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें।