Ranchi Central Haj Committee : केंद्रीय हज कमेटी (Central Haj Committee) ने झारखंड से हज पर जाने वालों को नौ फरवरी तक पहली किस्त के रूप में 81 हजार 800 रुपए जमा करने को कहा है। राशि हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई (Haj Committee of India Mumbai) के खाते में जमा होगी।
पहली किस्त जमा करने के बाद हज आवेदन पत्र, घोषणा व वचन पत्र, जमा पे-इन स्लिप, मेडिकल स्क्रीनिंग व फिटनेस व मूल Passport फोटो कडरू कार्यालय में जमा करना होगा।
हज कमेटी के कार्यपालक पदाधिकारी आफताब आलम ने कहा, हज यात्रियों को दस्तावेज 12 फरवरी शाम चार बजे तक जमा करना है।