रांची: तुपुदाना ओपी में पदस्थापित 2018 बैच की दारोगा संध्या टोपनो की हत्या (Murder) के मामले में रांची पुलिस ने फरार तीन गो तस्करों शाहिद, ताहिर और एक अन्य को शनिवार को गिऱफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार सभी पशु तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
उल्लेखनीय है कि रांची के तुपुदाना ओपी क्षेत्र के हुलहुंडू में बुधवार तड़के करीब तीन बजे वाहन चेकिंग के दौरान महिला दारोगा संध्या टोपनो (Sandhya topno) की पिकअप वैन से रौंदकर हत्या कर दी गई।
वह 2018 बैच की अधिकारी थीं
वह 2018 बैच की अधिकारी थीं। संध्या टोपनो ने एंटी क्राइम चेकिंग (Anti Crime Checking) के दौरान पिकअप वैन को रुकने का इशारा किया। इस दौरान ड्राइवर ने गाड़ी रोकने के बजाय दारोगा के ऊपर चढ़ा दी और फरार हो गया।