रांची: रांची पुलिस ने सोमवार को चान्हो में नाबालिग को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म करने के तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
तीनों आरोपितों को तकनीकी सेल की सहयोग से गिरफ्तार किया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। अपहरण में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली गई है।
उल्लेखनीय है कि चान्हो में रविवार को तीन नाबालिग लड़कियां मॉर्निंग वॉक पर घर से निकली थी। तभी एक कार उन लड़कियों के पीछे पड़ गई जिसमें तीन युवक सवार थे।
तीनों ने पहले तो लड़कियों को खूब दौड़ाया फिर एक लड़की को जबरदस्ती कार में बैठाकर सुनसान जगह पर ले गए। इसके बाद तीनों युवकों ने उस लड़की के साथ दुष्कर्म किया।
तीनों अपराधियों में से एक का मोबाइल टेढ़ा पुल के पास गिर जाने के बाद जब गाड़ी रोकी गई तब मौका पाकर नाबालिग लड़की उसके चंगुल से छूटकर फरार हो गई।
किसी तरह उन लड़कों के चंगुल से भागी पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद थाने में एफआईआर दर्ज कराया गया था।