रांची: ठाकुर गांव थाना पुलिस ने सड़क पर लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार सदस्यों को एजाजुल अंसारी, अंजर अंसारी और मजहर अंसारी शामिल है। इनके पास से लूटा गया मोबाइल और घटना में इस्तेमाल किया गया बाइक बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि ठाकुर गांव थाना क्षेत्र के इटहे गांव निवासी अंकित उरांव ने थाने में 21 जुलाई को लिखित शिकायत की थी।
शिकायत में अंकित ने बताया था कि ठाकुर गांव-ब्राम्बे सड़क पर अपने मोबाइल से बात करते हुए पैदा नहीं अपने घर जा रहे थे।
इसी दौरान एक अपाची बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी आए और बाइक रोककर पत्थर से वार कर जख्मी करते हुए मोबाइल लूटकर फरार हो गए।
इसके बाद थाना प्रभारी ठाकुर का प्रमोद कुमार राय के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया टीम ने 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। साथ ही लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद किया।
ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की दो अपराधियों का पूर्व का भी अपराधिक इतिहास रहा है।
मजहर अंसारी पर कांके, पिठोरिया थाने और अंजर अंसारी पर रातू और खूंटी थाने में मामला दर्ज है। दोनों ने लूट, ठगी और चोरी की घटना को अंजाम दिया है।