रांची: रांची के बुढ़मू में शुक्रवार को हुई बारिश और वज्रपात में तीन लोगों की मौत (Death) हो गयी है। मृतकों में चकमे नवा टोली निवासी रमेश मुंडा, बंधन मुंडा एवं इरफान अंसारी हैं।
इरफान अंसारी खेत में काम कर रहा था। रमेश और बंधन बारिश से बचने के लिए झोपड़ी में छुपे हुए थे।
इसी दौरान वज्रपात (Thunderclap) से तीनों की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए RIMS भेज दिया।