Many trains affected due to development work : रविवार को दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास कार्य के लिए Traffic व पावर ब्लॉक लिया गया। इसके चलते रांची आने-जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहीं। पूर्व सूचना के बाद भी रांची स्टेशन पर लोगों की काफी भीड़ रही। ट्रेनों के रद्द (Train Cancel) होने से काफी संख्या में यात्री पूछताछ केंद्र पर वैकल्पिक Train की जानकारी लेते रहे। इसमें वर्द्धमान-हटिया-वर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस, दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस और बोकारो स्टील सिटी-रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें रद्द रहीं।
कल ट्रेनों के रूट में परिवर्तन
इसके अलावा धनबाद-अल्लापुजा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग चंद्रपुरा-बोकारो-मुरी के स्थान पर चंद्रपुरा-बरकाकाना-मुरी होकर चली।
साथ ही धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन भी परिवर्तित मार्ग से रवाना हुई। हटिया-आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस एक घंटे 30 मिनट विलंब से रवाना हुई।
पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस भी रद्द
रांची रेलमंडल के हटिया-मुरी मुरी-तुलिन रेलखंड पर भी ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया। इसके चलते धनबाद-रांची-धनबाद एक्स, आसनसाले-रांची-आसनसोल मेमू पैसेंजर, खड़गपुर-हटिया-खड़गपुर एक्स., टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्स., पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रही।