मतदान के लिए लाखों विद्यार्थियों को दी गई ट्रेनिंग

News Update
2 Min Read

Training given Students for Voting: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी K. Ravi Kumar ने लोकसभा में सहायता करने वाले सभी वॉलेंटियर के कार्यों को सराहा।

उन्होंने कहा कि मतदान दिवस के लिए चयनित सभी वॉलेंटियर लोकतंत्र (Volunteer Democracy) के त्योहार में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। वह आज निर्वाचन सदन से मतदान के दिन मतदाताओं की सहायता के लिए स्कूलों से लाखों वालेंटियर को ऑनलाईन माध्यम से क्या करना है और क्या नहीं करना है, इसकी ट्रेनिंग के दौरान संबोधित कर रहे थे।

विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कुमार ने कहा कि इस ट्रेनिंग के जरिए मतदान में आपकी सहभागिता से संबंधित बिंदुवार प्रशिक्षण दिया गया है। साथ ही आपके शिक्षकों को इससे संबंधित सभी ट्रेनिंग मैटेरियल (Training Material) उपलब्ध करा दिए गए हैं, ताकि अपने कर्तव्य पर रहते हुए किसी प्रकार की संशय की स्थिति में अपने शिक्षकों से जानकारी प्राप्त कर सकें।

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नेहा अरोड़ा रही उपस्थित 

सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देव दास दत्ता ने PPT के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को वॉलेंटियर के कार्यों से संबंधित दिशा-निर्देश बताए गए, जिसमें मुख्यतः दिव्याग एवं वृद्धजनों की मतदान केंद्र पर सहायता, व्हीलचेयर से सहायता करने में रखी जाने वाली सावधानियां, मतदान के लिए कतार में खड़े मतदाताओं के मतदाता पर्ची या दिए गए टोकन की उपलब्धता, क्यू मैनेजमेंट सिस्टम, चेन सिस्टम के तहत मतदान आदि मतदान दिवस में वॉलेंटियर से संबंधित कार्यों को बिंदुवार बताया गया।

इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी Dr. Neha Arora सहित ऑनलाइन माध्यम से सभी जिले के स्कूली शिक्षा विभाग के पदाधिकारी, शिक्षक एवं राज्य के सभी स्कूलों में लाखों विद्यार्थी उपस्थित थे।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article