रघुवर दास का Twitter और Facebook अकाउंट हैक

News Alert
1 Min Read

रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghuvar Das) का Twitter और Facebook अकांउट रविवार को Hack हो गया है। इसकी पुष्टि रघुवर दास ने की है।

साथ ही लोगों से किसी प्रकार की सूचना शेयर नहीं करने की अपील की गयी है। इस मामले में ऑनलाइन शिकायत (online Complain) दर्ज करायी गयी है।

मामले में Twitter and Facebook को ऑनलाइन कंप्लेन कर अकाउंट को फिर से रिस्टोर करने के लिए आग्रह किया गया है। साथ ही लोगों से अपील की गयी है कि किसी प्रकार की सूचना शेयर नहीं करने की सलाह दी गयी है।

हरिंद्रानंद जी के निधन पर शोक प्रकट किया था

पिछले आठ घंटे से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का Twitter अकाउंट Inactive है। आठ घंटे पूर्व उन्होंने राधा अष्टमी पर सभी को बधाई ओर शुभकामनाएं दी।

वहीं, नौ घंटे पूर्व उन्होंने शिव शिष्य परिवार के संस्थापक हरिंद्रानंद जी के निधन पर शोक प्रकट किया था।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने अपने Twitter account  पर संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि महादेव दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। साथ ही उनके परिजनों एवं अनुयायियों के प्रति संवेदना प्रकट किया।

Share This Article