RANCHI : दो बाइकों के बीच टक्कर में दो भाई की मौत

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र के एनएच 23 रांची-गुमला मार्ग पर पतरा चौली स्कूल गेट के समीप सड़क दुर्घटना में

दो सगे भाईयों की मौत हो गई। सड़क पार करने के दौरान शनिवार की रात दो बाइकों के बीच टक्कर हो गई। इसमें पतरा चौली गांव के दो सगे भाई अमीन तिग्गा और अजीत तिग्गा की मौत हो गई।

घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना के बाद से नगड़ी इलाके में शोक की लहर है।

बताया जा रहा है कि पतरा चौली निवासी नेल्सन तिग्गा के दोनों बेटे अमीन और अजीत शनिवार की रात अपनी मोटरसाइकिल लेकर घर के काम से निकले थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

काम खत्म होने के बाद दोनों रात को घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान स्कूल के पास सड़क पार करते हुए यह हादसा हो गया।

रांची की ओर से आ रही तेज रफ्तार दूसरी मोटरसाइकिल ने युवकों की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सड़क पर गिर गए।

दुर्घटना में दूसरी बाइक पर सवार एक व्यक्ति भी घायल हो गया। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण अमीन की मौत मौके पर ही हो गई।

जबकि अजीत ने अस्पताल ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों मोटरसाइकिल को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

Share This Article