रांची: सुखदेव नगर थाना पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने से पहले ही दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में किशोरगंज कैलाश मंदिर रोड नंबर दो के निवासी है।
राजा कुमार और न्यू मधुकम रोड नंबर पांच देवी मंडप निवासी नंदन कुमार शामिल है।
इनके पास से एक देशी कट्टा, 06 चक्र का हथियार सिक्सर, एक 7.65 की गोली और एक स्टील का चाकू बरामद किया गया है।
सिटी एसपी सौरभ ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक छापेमारी टीम का गठन किया गया।
टीम का नेतृत्व सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी कर रही थी। छापेमारी के क्रम में दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि दोनों रिंग रोड पर जाकर लोगों से लूटपाट करने की थी। इसी दौरान पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।