रांची में चाकू की नोक पर युवती से लूटे थे दो मोबाइल, दो युवक गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read

रांची: बरियातू थाना पुलिस ने लूट मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

दोनों पर एक युवती से चाकू की नोक पर मारपीट कर दो मोबाइल फोन लूटने का आरोप है।

गिरफ्तार आरोपियों में बरियातू हिल व्यू रोड नंबर- एक, मस्जिद कॉलोनी निवासी इरशाद खान और पहाड़ी बस्ती कॉलोनी निवासी दिलकश अंसारी शामिल हैं।

पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से घटना में इस्तेमाल किया गया चाकू और दो मोबाइल फोन बरामद किये हैं।

बरियातू थाना प्रभारी सपन महथा ने गुरुवार को बताया कि 11 अगस्त को पूजा कुमारी को चाकू दिखाकर मारपीट कर दो मोबाइल फोन लूट लिये गये थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसे लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। अनुसंधान के क्रम में लूटपाट में शामिल दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद किया गया।

Share This Article