Two Smugglers Arrested with Brown Sugar: रांची के लोअर बाजार थाना पुलिस ने Brown Sugar के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार (Two Smugglers Arrested) किया है।
गिरफ्तार तस्करों में चतरा के गिद्धौर निवासी बबलू कुमार और पंडरा के लक्ष्मीनगर निवासी संतोष कुमार सिंह इनके पास से 30.94 ग्राम ब्राउन शुगर और दो मोबाईल फोन बरामद किया गया है।
DSP रांची के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया
सिटी एसपी राजकुमार मेहता (City SP Rajkumar Mehta) ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 28 अक्टूबर को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि चतरा की ओर से आनेवाली सवारी बस में नशीले पदार्थ को बिकी करने के लिए कुछ व्यक्ति रांची आ रहे है।
सूचना के बाद सिटी DSP रांची के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने खादगढ़ा बस स्टैंड में लगे खराब बस के पीछे से दो संदिग्ध व्यक्ति आपस में बातचीत कर रहे थे। पूछताछ और जांच पड़ताल करने पर दोनो के पास से ब्राउन शुगर बरामद किया गया।