रांची: रांची में वैक्सीन का टीका खत्म होने की वजह से सोमवार को टीकाकरण नहीं हो सका।
वैक्सीन की कमी से रिम्स में भी टीका नहीं लगाया गया। यह स्थिति मंगलवार को भी ऐसी ही रहेगी।
रिम्स अधीक्षक डॉ डीके सिन्हा ने सोमवार को बताया कि हमारे पास वैक्सीन नहीं है, जिस वजह से सोमवार और मंगलवार को टीकाकरण बाधित रहेगा।
वहीं दूसरी ओर रांची जिले के चान्हो और तमाड़ प्रखंड में कुछ डोज बचा हुआ था, जिसे सोमवार को कुछ लोगों को लगाया गया।
वैक्सीन नहीं होने की वजह से शहर के लगभग 40 वैक्सीनेशन सेंटर सोमवार को बंद रहे।
हालांकि वैक्सीन नहीं होने की जानकारी लोगों को पहले से मिल गई थी जिस वजह से लोग वैक्सीनेशन सेंटर नहीं पहुंचे थे।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार वैक्सीन की अगली डोज केंद्र सरकार की ओर से झारखंड को 21 जुलाई को मिलेगी।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार झारखंड को कोविशिल्ड का 213340 डोज और कोवैक्सीन का 31130 डोज मिलेगा।