रांची: झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा की कोर कमेटी की बैठक बुधवार को मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने, बजरा ग्राम के मूल खतियानी रैयतों की जमीन वापसी, छोटे व्यवसायियों- दुकानदारों के दस लाख रुपये तक ऋण माफी एवं कोरोना महामारी से मृत परिवार वालों सरकारी मुआवजा देने की मांग को लेकर 31 अगस्त को रांची में होने वाले ”न्याय करो-अधिकार दो पैदल मार्च” की तैयारी पर चर्चा की गयी।
चर्चा में कहा गया कि उपरोक्त मुद्दों को लेकर वैश्य मोर्चा द्वारा कई बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्यपाल एवं सत्ताधारी कई मंत्रियों को ज्ञापन सौंपा गया। लेकिन अब तक कुछ भी सकारात्मक परिणाम नहीं होता दिख रहा है।
लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए ठीक नहीं है। इससे सरकार के प्रति आम जन मानस में आक्रोश पैदा हो रहा है।
इसी को लेकर मोर्चा की ओर से 31 अगस्त को न्याय करो-अधिकार दो पैदल मार्च निकाला जाएगा।
बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष हीरानाथ साहु, वरीय उपाध्यक्ष मोहन साव, संजीव चौधरी, केंद्रीय उपाध्यक्ष योगेन्द्र प्रसाद, केंद्रीय महासचिव आरके प्रसाद आदि उपस्थित थे।