रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. क्षिति भूषण दास और कुलसचिव प्रो. एसएल हरि कुमार ने मुलाकात की।
उन्होंने मुख्यमंत्री को विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत कराया।
उस दौरान मुख्यमंत्री ने कुलपति से कहा कि राज्य के शैक्षणिक विकास में विश्वविद्यालय सहयोग करें।
कुलपति ने कहा कि इस दिशा में विश्वविद्यालय कई स्तरों पर सहयोग करता आ रहा है।