रांची हिंसा मामले में नवाब चिस्ती, शकील और नदीम पर आरोप तय

News Update
1 Min Read

Ranchi Violence Cases: राजधानी रांची में 10 जून को हुई हिंसा से जुड़े एक मामले (Ranchi Violence Cases) में तीन और आरोपितों के खिलाफ आरोप तय किया गया है।

अपर न्यायायुक्त विशाल श्रीवास्तव की अदालत ने बुधवार को नवाब चिस्ती उर्फ समद, शकील उर्फ कारू और Nadeem Ansari  पर आरोप तय किया गया है। मामले में अब अभियोजन पक्ष की ओर से गवाही कराई जाएगी।

अलग-अलग थानों में 48 से अधिक मामले दर्ज

मामले में पूर्व से 11 आरोपित Trial Face कर रहे हैं। इसमें मो. अफसर, मो. शाहबाज, मो. उस्मान उर्फ करण कच्छप, मो. तबारक कुरैशी, अफसर, अरमान हुसैन, मो. रमजान, मो. अमजद, मो. माज, मो. सरफराज एवं मो. इरफान अंसारी शामिल है। रांची हिंसा मामले में अलग-अलग थानों में 48 से अधिक मामले दर्ज हैं।

इसमें सिर्फ एक मामले (डेली मार्केट कांड संख्या 17/2022) की जांच CID ने की है जबकि अन्य मामलों में भी ट्रायल जारी है।

Share This Article